मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित

रुद्रप्रयाग के बच्चों के लिए एक करोड़ की धनराशि #प्रेसक्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री # चमोली 08 दिसंबर NEWS; #निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यो को समयानुसार पूरा करने के निर्देश –चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

देहरादून 08 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में सुखे की आशंका के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों से प्रभावी कार्य योजना तैयार करने को कहा है। सर्दी से बचाव के लिए भी प्रभावी पहल के निर्देश देते हुए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 2 से 5 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को देर रात मुख्यमंत्री श्री रावत ने शासन के उच्चाधिकारियों के साथ सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में सूखे की स्थिति, सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को कृषि ऋण, फसल बीमा, फसल बुआई व पशु चारा की स्थिति, पेयजल, सिंचाई आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होने जिलाधिकारियों से जनपदों में वर्षा, फसल बुवाई, फसल बीमा, कृषि ऋण, पशु चारे की स्थिति का पूरा विवरण तैयार करने को कहा। यदि आगामी 15 दिनों में वर्षा नहीं होती है तो उससे फसलों को होने वाले नुकसान, पेयजल, सिंचाई व नदियों के जल में होने वाली कमी की भी उन्होंने व्यापक समीक्षा करने को कहा है।
खेती एवं किसानों को सूखे से होने वाले नुकसान आदि के लिए तात्कालिक राहत के लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ से 2 से 5 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश सचिव आपदा प्रबन्धन को दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक कृषकों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली फसल बीमा के प्रीमियम का 50 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारियों को किसानों को समय पर खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पेयजल, सिंचाई आदि योजनाओं के उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिये कि सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध होने वाली सुविधाएं बाधित ना हो, उनके देयो एवं आवश्यक्ताओं की समय पर पूर्ति हो इसके लिए आरबीआई, एस0बी0आई0 व कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों के साथ शासन स्तर पर समीक्षा की जाए तथा इसमें आ रही कठिनाइयों से भारत सरकार को अवगत कराया जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सेवारत सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक डेडीकेटेड नंबर की व्यवस्था के साथ ही इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। सेवारत सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के त्वरित समाधान को जिलाधिकारी प्राथमिकता दें। एक सप्ताह के अंदर सभी जिलाधिकारी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने आपदा में अनाथ हुए जनपद रुद्रप्रयाग के बच्चों के लिए रिवाल्विंग फंड के लिए एक करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की।
बैठक में मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव डा0 रणवीर सिंह, सचिव अमित नेगी, डी0एस0गर्ब्याल, आर0मीनाक्षी सुन्दरम, विजय कुमार ढोडियाल, अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित आरबीआई, एस0बी0आई, कोपोरेटिव बैंक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

### मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी क्षेत्र की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया
देहरादून 08 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
गुरूवार को प्रेसक्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ’’टिहरी कटोरा भर याद और उदय’’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर टिहरी क्षेत्र की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया। टिहरी के आठ नायकों शूरवीर सिंह पंवार, त्रेपन सिंह नेगी, पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गोविन्द सिंह नेगी, लालघाटी के नायक व पूर्व विधायक, खुशहाल सिंह रागड़, टिहरी प्रजामंडल गवर्मेंन्ट में लोक निर्माण मंत्री, आचार्य गोपेश्वर प्रसाद कोठियाल संस्थापक/संपादक को मरणोपरान्त मुख्यमंत्री श्री रावत ने सम्मानित किया। इनका सम्मान इनके परिजनो को भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिपूर्णानंद पैन्यूली, सुन्दर लाल बहुगुणा, श्रीमती राधा रतूड़ी को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यक्रम के आयोजक व पुस्तक के लेखक शीशपाल गुसाईं को बधाई देते हुए कहा कि टिहरी के इतिहास का विश्लेषण कठिन कार्य है। एक तरफ राजशाही का इतिहास है तो दूसरी तरफ टिहरी को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के साथ जोड़ने का इतिहास है। प्रजामंडल का इतिहास केवल आजादी के संघर्ष तक ही सीमित नही था बल्कि यह जनसमस्याओं से भी जुड़ा था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन का बलिदान दुर्लभ उदाहरण है। टिहरी के महान व्यक्तित्वों का देश के लिए महान योगदान रहा है। टिहरी एक सुंदर नगरी थी जिसने देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी परिपूर्णानंद पैन्यूली ने की।
###

चमोली 08 दिसंबर NEWS; 
चमोली 08 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने जानकारी दी है, कि उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 01 जनवरी 2017 से शुरू होने वाले छमाही टंकण प्रशिक्षण में 30 सीट तथा आशुलिपि प्रशिक्षण के लिए 09 सीटों के सापेक्ष आवदेन आमंत्रित किये जा रहे है। जिसके लिए साक्षात्कार 05 जनवरी 2017 को होगा। उक्त प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्र्तीण तथा आयु 18 से 32 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। साथ ही आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्थायी निवास, जाति-प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति देनी होगी। 15 दिसंबर 2016 से आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष 01372-252146 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

###निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यो को समयानुसार पूरा करने के निर्देश –चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी

चमोली 08 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सफल सम्पादनार्थ हेतु जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारीयों के साथ निर्वाचन से संबधित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यो को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के विभिन्न कार्यो के लिए दायित्व निर्धारित करते हुए 26 नवम्बर को नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नामित किये थे। उन्होंने समस्त नामित अधिकारियों को निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपने दायित्व सम्बन्धित कार्यो का पूर्ण विवरण तैयार करने तथा 08 दिसंबर को बैठक में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत चर्चा के लिए स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये थे। कतिपय अधिकारियों द्वारा निर्धारित कार्यो का पाॅवर पावांइट प्रजेन्टेशन तैयार न करने तथा बैठक में स्वयं उपस्थित ना रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्वाचन कार्यो को गम्भीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो बार निर्वाचन से जुड़े कार्यो की स्वयं उनके द्वारा समीक्षा जायेगी और किसी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली के लिए संबधित नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लाकर प्रतिकूल प्रविष्ट दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबधितों को अपने दायित्व से सम्बन्धित कार्यो का विवरण, रणनीति, कार्य निस्पादन के विभिन्न चरणों की सम्भावित दिनांक, कठिनाईयां एवं अन्य तथ्यों के बारे में 10 स्लाइड की सीमा में पीपीटी तैयार कर शीघ्र जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये है। 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों/कार्मिको का नाम, पदनाम, वोटर आईटी नम्बर, आधार नम्बर, बैंक खाता संख्या आदि निर्धारित प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिको का वोटर कार्ड नही है वो प्रारूप-6 भरकर अपना वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें। निर्वाचन से संबधित किसी भी सुझाव एवं समस्या के निस्तारण के लिए शीघ्र ही ई-मेल आईडी तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी जानकारी एवं सूचनाओं के लिए जिला निर्वाचन की वेबसाइट मसमबजपवदबीं2016/हउंपसण्बवउ को प्रतिदिन सुबह एवं सायं को अनिवार्य रूप से चैक करने के भी निर्देश दिये है।
विदित हो कि अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता निर्वाचक नामावली, मीडिया सर्टिफिकेशन माॅनिटरिंग ,व्यय लेखा एवं निगरानी ,मतदान एवं मतगणना कार्मिको की नियुक्ति, परिवहन व्यवस्था, ईवीएम व स्वैप, मीडिया सेन्टर, मतदान एवं मतगणना कार्मिको का प्रशिक्षण, डाटाबेस तैयार करने, लेखन सामग्री, टेण्टेज, बैरिकेटिंग, विद्युत, ईवीएम प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र एवं ईडीसी, कन्ट्रोल रूम रिपोर्टिंग, माननीय प्रक्षेक व्यवस्था व लाइजनिंग आॅफिसर, माइग्रेट मतदाता व मतदेय स्थल, सड़क, चिकित्सा, भोजन, वीडियोग्राफी, शिकायत निवारण, रिस्क मैनेजमेंट आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिले स्तर पर नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है।
इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला, अपर जिलाधिकारी जगदीश लाल, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, ईई लोनिवि डीएस रावत, सीवीओ डाॅ लोकेश कुमार, डीएसटीओ एससीएस गुसांई आदि उपस्थित थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *