उत्तराखण्ड सरकार राज्य की प्रत्येक बहन बेटी के साथ; मुख्यमंत्री

CM Photo 07, dt.03 August, 2016केन्द्र की मोदी सरकार राजनैतिक शड़यंत्र के तहत सरकार को गिराने से लेकर उत्तराखण्ड के बजट पर रोक, बजट में कटौती करके उत्तराखण्ड के विकास को अवरूद्ध कर रहे हैं।

‘मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना‘ के अन्तर्गत ‘‘महिला मेहन्दी मण्डल हेतु स्वरोजगार की पहल‘‘ व ‘हरियाली तीज‘ के अवसर पर महिलाओं व किशोरियों के लिए रियायती दरों पर मेहन्दी लगवाने हेतु कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

राज्य सरकार उत्तराखण्ड में उर्दू को प्रोत्साहन देने के लिए श्रीघ ही 130 उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

सभी हज यात्री देश तथा अपने राज्य की प्रगति, विकास, खुशहाली व प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए दुआ करे

किशोर उपाध्याय ने पाकिस्तान से उत्तराखण्ड की चारधाम पर आये यात्रा दल का स्वागत

देहरादून 3 अगस्त: (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal 
प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्‍ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 131 साल का गौरवशाली इतिहास है,। कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनैतिक दल न होकर अपने जन्म से लेकर अब तक के सफर में सामाजिक बुराईयों केा दूर करने के लिए समय-समय पर आन्दोलनों के माध्यम से समाज एवं देष के उत्थान के लिए काम करती रही है और आज भी अपनी उन्हीं गौरवषाली परम्पराओं का निर्वहन करती आ रही है। देष को आजाद कराने के बाद कंाग्रेस पार्टी ने पं0 जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व से षुरू कर सत्ता के लगभग 50 वर्शों के सफर में भारत वर्श को दुनियां के सामने एक ताकतवरशक्ति के रूप में खड़ा करने का काम किया है। कंाग्रेस पार्टी अपने इस गौरवषाली इतिहास के साथ-साथ पूज्य महात्मा गांधी, पं0 जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, जैसे अनेक महान पुरूशों की विचारधारा को लगातार पोशित करने का काम करती रही है। कांग्रेस पार्टी का राजनैतिक आन्दोलनेां के साथ-साथ सामाजिक आन्दोलनों का एक लम्बा इतिहास रहा है और देष की आजादी के बाद स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राश्ट्रीय पर्वों के अलावा आजादी के दौर के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय वाले या निर्णायक मोड़ देने वाले अवसरों को लगातार याद करने से लेकर अपनी इस विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करती आ रही है।
एक तरफ कांग्रेस के पास 131 सालों का गौरवमयी इतिहास तथा देष को आजाद कराने और आजादी के बाद देष को एक मजबूत राश्ट्र के रूप में खड़ा करने तथा विकास के अनेकानेक आयाम स्थापित करने की उपलब्धि हैं, वहीं दूसरी ओर वर्तमान में इस देष की सत्ता पर काबिज मात्र 36 वर्श के इतिहास वाली भारतीय जनता पार्टी तथा उसकी विचारधारा को पोशित करने वाले वे लोग जो देष की आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज षासकों की मदद करने के साथ-साथ मुखबिरी करने का काम करते थे, आजादी के बाद जब-जब सत्ता में आये तो देष को तोड़ने, देष की जनता को गुमराह करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कमजोर और दलित वर्ग पर लगातार अत्याचार करने का काम करते रहे हैं। वर्तमान समय में भी देष की सत्ता पर प्रचण्ड बहुमत से काबिज भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठतम नेताओं ने देष की जनता से यह कह कर वोट लिया था कि मंहगाई कम करेंगे, काला धन वापस लायेंगे, प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख जमा करायेंगे, एक सिर के बदले पाकिस्तान से 10 सिर लायेंगे, जम्मू कष्मीर में धारा 370 समाप्त करेंगे, अयोध्या में राम मन्दिर बनवायेंगे, समान नागरिक संहिता लागू करेंगे, नसबन्दी के लिए पूरे देष में एक कानून बनायेंगे, हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
लेकिन अपने दो साल के कार्यकाल में जम्मू कष्मीर में मुफ्ती मोहम्मद के साथ सरकार बनाकर वहां पर पाकिस्तानी झण्डा फहराने पर आंख बन्द किये हुए हैं, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी बिना सूचना के पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा रहे हैं, धारा 370, अयोध्या में राम मन्दिर, समान नागरिक संहिता, नसबन्दी, बेरोजगारेां को रोजगार जैसे मसले पर प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार मौन हैं। काला धन, 15 लाख नकद अब इनके चुनावी जुमले हो गये हैं। मंहगाई से त्रस्त जनता को दूर-दूर तक इससे राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। उल्टे उत्तराखण्ड जैसे सीमावर्ती और आपदाग्रस्त राज्य में स्थापित कंाग्रेस की सरकार के कामों से बिचलित होकर केन्द्र की मोदी सरकार राजनैतिक शड़यंत्र के तहत सरकार को गिराने से लेकर उत्तराखण्ड के बजट पर रोक, बजट में कटौती करके उत्तराखण्ड के विकास को अवरूद्ध कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी संगठन द्वारा केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार उत्तराखण्ड के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले से लेकर देहरादून और दिल्ली तक समय-समय पर आवाज बुलंद करने का काम किया गया तथा अगले चरण में 9 अगस्त को अगस्त क्रान्ति दिवस से लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक अगस्त क्रान्ति की 75वीं जयंती के अवसर पर अगस्त क्रान्ति सप्ताह का आयोजन करते हुए अपनी उन महान विभूतियों, जिन्होंने इस देष को आजाद कराने से लेकर भारत को एक षक्तिषाली राश्ट्र के रूप में खड़ा करने का काम किया, की विरासत और विचारधारा को प्रचारित-प्रसारित करते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कंाग्रेस पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड और इस देष के प्रति अपनी जिम्म्ेदारी को समझते हुए भविश्य में अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे गोश्ठियां, नुक्कड़ सभायें, जुलूस, प्रदर्षन, पद यात्राओं के माध्यम से लगातार उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ी जायेगी। कंाग्रेस पार्टी बहुत जल्दी दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर केन्द्र की मोदी सरकार पर लगे हुए उत्तराखण्ड विरोधी भूत, दैंत्य और पिषाचों को भगाने के लिए पंाच हजार जोड़ी ढोल नगाड़ों के साथ ढोल नाद करवायेगी।

::::::::::::::::::::::::::

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार स्थित सीएनआई इंटर कालेज में ‘मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना‘ के अन्तर्गत ‘‘महिला मेहन्दी मण्डल हेतु स्वरोजगार की पहल‘‘ व ‘हरियाली तीज‘ के अवसर पर महिलाओं व किशोरियों के लिए रियायती दरों पर मेहन्दी लगवाने हेतु कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
‘हरियाली तीज‘ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभागों व महिला स्वयं सहायता समूहों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के द्वारा राज्य सरकार के महिलाओं को सशक्त बनाने के लक्ष्य को एक अभियान के तौर पर शुरू किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं जिस जिस विभाग का नेतृत्व कर रही हैं, वह विभाग अपने क्षेत्रों में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। यहाँ तक कि ग्राम सभा व ग्राम पंचायतें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। महिलाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से बहुत से महिला स्वयं सहायता समूह लाभान्वित हुए हैं। और आज वे सभी समूहों हमारी उम्मीदों से अच्छा कार्य कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि इन समूहों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकारी विभागों को भी निर्देशित किया गया है कि सामग्री की खरीद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए यदि विभागों द्वारा खरीदी जाने वाली सामग्री के लिये नियमावली में संशोधन की आवश्यकता है तो उसे भी किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की ऐंपण कला की मांग लगातार बढ़ रही है, इसके लिये अमेरिका व जर्मनी से भी आॅर्डर मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार राज्य की प्रत्येक बहन बेटी के साथ है। एक छोटा सा सहारा किसी का जीवन बदल सकता है। राज्य सरकार उन सब का सहारा बनेगी। विभागों व नेताओं द्वारा इन स्वयं सहायता समूहों को गोद लेने हेतु आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें इन समूहों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिये सरकार द्वारा अक्टूबर माह तक सभी स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलकर रू0 5000 सीड मनी के तौर पर जमा कराये जा रहे हैं। इसके बाद स्वयं सहायता समूह कोई कार्य शुरू करते हैं तो उन्हें रू0 20,000 से रू0 25,000 तक विशेष अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के वार्षिक लाभांश पर 5 प्रतिशत बोनस भी दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर उसकी वृद्धावस्था तक के लिये कोई ना काई योजना बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर अगले वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विजेताओं की संख्या को और बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत सहित अन्य अधिकारियों ने भी मेहंदी लगवाई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने सी.एन.आई. इण्टर काॅलेज परिसर में रूद्राक्ष के पौधा भी लगाया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि महिला सतत् आजीविका योजना के तहत निसबड द्वारा 40 महिलाओं को मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमें विजाताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे।
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव भूपिन्दर कौर औलख, अपर सचिव विम्मी सचदेवा, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन सहित महिला मंगल दल व महिला स्वयं सहायता समूह उपस्थित थे।

::::::::::::::::::::::

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को पारस वेडिंग प्वांइट देहरादून में राज्य हज समिति द्वारा आयोजित हज-2016 में हज जाने वाले उत्तराखण्ड के 172 हज यात्रियों के लिए आयोजित टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा राज्य हज समिति द्वारा हाजियों कि सुविधा के लिए प्रकाशित दो हज गाइडों ‘‘जानिब-ए-मन्जिल बढ़ते कदम’’ तथा ‘‘हज गाईड 2016’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य हज समिति द्वारा आयोजित टीकाकरण व प्रशिक्षण व्यवस्थाओ का अवलोकन किया तथा उचित प्रबन्धन के लिए समिति की प्रंशसा की। श्री रावत ने सभी हज यात्रियों से अनुरोध किया कि वह सभी भाग्यशाली है जिन्हे हज यात्रा का अवसर मिला है इसलिए सभी हज यात्री देश तथा अपने राज्य की प्रगति, विकास, खुशहाली व प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए दुआ करे। श्री रावत ने हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को मुबारकबाद दी।
हज के महत्व पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाजी गुणो का खजाना होता है। कहा जाता है कि हज जाने वाले को सब कुछ हासिल हो जाता परन्तु जो हज जाने वालों को हज यात्रा पर भेजने में सहायता करते है उन्हे भी पुण्य मिलता है। हमंे बहुत खुशी है कि उत्तराखण्ड राज्य से हर साल ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हज यात्री पर जा रहे है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक वर्ष राज्य के अधिक से अधिक लोग पवित्र हज यात्रा पर जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य के मुस्लिम वर्ग से अनुरोध किया कि वह उनसे जानना चाहते है कि सरकार उनके लिए हज यात्रा हेतु और किस प्रकार बेहतर व्यवस्था कर सकती है इस सम्बन्ध में वह मुख्यमंत्री को सलाह दे सकते है उनका फीडबैक राज्य सरकार के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री रावत ने कहा कि राज्य हज कमेटी की भूमिका वास्तव में एक फेस्लिेटर की है इसका प्रबन्धन सराहनीय काम कर रहा है।
देवभूमि उत्तराखण्ड में साम्प्रदायिक सौहार्द्र की प्रंशसा करते हुए मुख्यंमत्री श्री रावत ने कहा कि आज हमारा राज्य भाईचारे की खूबसूरत मिसाल है। राज्य में हज यात्रियों को हज के लिए विदा करने में अन्य धर्माें के लोग भी बढचढ़ कर भाग लेते है ,उन्हे शुभकामनाऐ देते है, साथ ही विदाई के लिए आयोजित दावतों में खुशी से हिस्सा लेते है। वास्तव में उत्तराखण्ड धार्मिक सौहार्द का खूबसूरत गुलदस्ता है हमें इस सुन्दर परम्परा को बनाये रखना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड में उर्दू को प्रोत्साहन देने के लिए श्रीघ ही 130 उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करेगी। उर्दू हिन्दुस्तान कि अपनी भाषा है। यह एक खूबसूरत भाषा है हम चाहते है कि अधिक से अधिक लोग इसे सीखे। वास्तव में उर्दू कौमी एकता की भाषा है क्योंकि दुनिया में कौमी एकता के तरानों में आधे से अधिक उर्दू में लिखे गये है। मदरसो के विकास पर श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार मदरसा बोर्ड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमे इस बात कि खुशी है कि राज्य सरकार द्वारा सबसे कम रिकार्ड समय में समय में शानदार अल्पसंख्यक भवन का निर्माण कराया गया है। राज्य सरकार कब्रिस्तानों की चारदीवारी का काम शीघ््रा पूरा करेगी। यह खुशी की बात है कि उत्तराखण्ड द्वारा अपनाया गया यह माॅडल अब कर्नाटक राज्य भी अपनाने जा रहा है । कब्रिस्तानों की सुरक्षा दीवारों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही सभी अन्य धर्मो के अन्तिम संस्कार स्थलों यथा श्मशान घाट, ईसाई कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम राज्य सरकार द्वारा अगले तीन सालों में पूरा कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग की समस्याओं के तीव्र निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किये गये है। वक्फ बोर्ड के विकास के लिए गम्भीरता से अध्ययन किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छा़त्रवृति सीधे उनके खातों मे पहुचे। राज्य सरकार मुस्लिम वर्ग की बालिकाओं की शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन देना चाहती है। श्री रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की कि उधम सिंह नगर तथा देहरादून जनपदों से अधिक से अधिक मुस्लिम महिलाऐं राज्य सरकार द्वारा निस्बड के माध्यम से संचालित कौशल विकास कार्यक्रम ‘‘हुनर’’ का अधिक से अधिक लाभ उठा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि निस्बड द्वारा संचालित हुनर कार्यक्रम से अधिक से अधिक मुस्लिम युवा लाभ उठाये। राज्य में मौलाना आजाद फाउंडेशन की स्थापना से मुस्लिम वर्ग के छात्रों के विकास को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य का अल्पसंख्यक बहुउद्येशीय वित निगम अल्पसंख्यक वर्ग को स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता कर रहा है। राज्य सरकार अल्पसंख्यक विकास के सन्दर्भ में मुख्य रूप से दो क्षेत्रो शिक्षा तथा कौशल विकास पर विशेष बल दे रही है।
कार्यक्रम मे विधायक भीमलाल आर्य, फुरकान अहमद राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी राव शेर मुहम्मद तथा बड़ी संख्या में हज में जाने वाले यात्री उपस्थित थे।

:::::::::::::::::::::::

देहरादून 3 अगस्त:
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने पाकिस्तान से उत्तराखण्ड की चारधाम पर आये यात्रा दल का स्वागत किया है। श्री उपाध्याय ने कहा कि भारत सभी देषों का सांस्कृतिक गुरू होने के साथ-साथ अध्यात्म का केन्द्र रहा है। भारत देष में सभी धर्म, सम्प्रदाय, के लोगों को अतिथि देवो भव की भावना के अनुरूप सम्मान दिया जाता रहा है तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती गंगा जमुनी संस्कृति की परिचायक एवं आपसी भाईचारे व सौहार्द की मिषाल है, यह हमारी पौराणिक मान्यता भी है।
प्रदेष कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय तथा सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काबिना मंत्री राजेन्द्र भण्डारी एवं संसदीय सचिव डाॅ0 जीतराम तथा उत्तराखण्ड विधानसभा सदस्यों की ओर से डाॅ0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी द्वारा कर्णप्रयाग में पाकिस्तान से आये यात्रा दल का पारम्परिक तौर तरीके से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी ने बताया कि पाकिस्तान से चारधाम यात्रार उत्तराखण्ड आये तीर्थ यात्रियों की वापसी पर कल सायं नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा स्वागत करने के उपरान्त हरिद्वार मे हर की पैड़ी पर स्नान के दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भी गंगा जल देकर यात्री दल का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *