भोजनमाताओं को दस माह के बजाय 11 माह मानदेय;

????????????????????????????????????

मुख्यमंत्री श्री रावत ने संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित झुमैलो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के सक्रिय महिला मंगल दल पौड़ी, द्वितिय पुरस्कार श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक मंच चम्बा टिहरी व तृतीय पुरस्कार स्वरागनी देहरादून को पुरस्कार

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिये नई तकनीकि के साथ आगे आने वाली संस्थाओ की सराहना की

देहरादून 14 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रदेश में भोजनमाताओं को दस माह के बजाय 11 माह मानदेय दिया जायेगा, भोजनमाताओं को मानदेय मे की गई 500 रू0 की बढ़ोतरी का शासनादेश शीघ्र जारी कर दिया जायेगा, भोजनमाताओं को सेवानिवृति के समय एक मुश्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिये एक करोड़ का कारपस फण्ड स्थापित किया जायेगा जबकि आगनबाड़ी के मामले में यह धनराशि 5 करोड़ होगी, दो बच्चो तक महिलाओं को 2 हजार रूपये मातृत्व लाभ के रूप मे दिये जायेंगे। प्रदेश में 75 एएनएम सेन्टर CM Photo 09 dt. 14 August, 2016स्थापित किये जाने के साथ ही विकास नगर क्षेत्र के विकास के लिये हरिद्वार, ़ऋषिकेश, देहरादून मे प्रस्तावित मेट्रोसेवा के तहत सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर व कालसी को भी सम्मिलित किया जायेगा।
ये घोषणा मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को सहसपुर में उत्तराखण्ड भोजनमाता संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रदेश में लाखो बच्चों को एक ही समय पर प्रतिदिन भोजन खिलाने का कार्य भोजनमाताये कर रही है। उन्होने निर्देश दिये कि बिना पर्याप्त कारण के किसी भी भोजनमाता को उसके पद से न हटाया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जितने भी महिला संगठन जैसे भोजन माता, आंगनबाड़ी, आशा आदि कार्यकत्रियों को सामुहिक बीमा योजना का लाभ दिये जाने की योजना बनायी जायेगी। उन्होने इन संगठनो से कहा कि उन्हे धरना प्रदर्शन करने की जरूरत नही है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिये सरकार प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिये महिला, बाल कल्याण व गरीबो के उत्थान के लिये अनेक योजनाये संचालित की गई है। कन्या का जन्म लक्ष्मी के रूप में हो इसके लिये कन्या के जन्म पर उसकी मां को 5 हजार की एनएससी प्रदान की जा रही है। माह की प्रत्येक 5 तारीख को बच्चो का आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जो बच्चा बीमार व कुपोषित होगा उसके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। आंगनबाड़ी तथा भोजनमाताओ को वाटर फिल्टर उपलब्ध कराये जा रहे है। गर्भवती व धात्री महिलाओ को हफ्ते में दो दिन दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था आंगनबाड़ी केन्द्रो में की जा रही है।
उन्होने कहा कि महिलाये ग्रामीण स्वरूप में बदलाव लाने गांवो की तस्वीर बदलने तथा बच्चो के उज्जवल भविष्य का माध्यम बने इसके लिये महिला कल्याण के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिला स्वंय सहायता समूहो के खाते में अक्टूबर या नवम्बर तक 5 हजार रूपये खाते खोलने के लिये दिये जायेंगे। जो स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहे है। उन्हे 20 से 25 हजार तक की आर्थिक मदद दी जायेगी।
उन्होने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह खेती पर भी विशेष ध्यान दे, गांवो मे लीज पर जमीन यदि उन्हे मिले तो कृषि उत्पादन के लिये एक लाख तक की मदद सरकार द्वारा दी जायेगी यही नही उत्पादन पर 5 प्रतिशत बोनस भी उन्हे मिलेगा। अपनी खेती में काम करने वाली महिलाओं को मनरेगा से मजदूरी दी जायेगी। शौचालय निर्माण भी मनरेगा से किये जाने की व्यवस्था की गई है। दाई व एएनएम के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि समाज के सभी वर्गो को सामाजिक पेंशन के दायरे में लाया गया है। पहले पेंशनर्स 1.84 लाख थे उनकी संख्या अब 7 लाख हो गई है। कोई भी निराश्रित, विधवा, विकलांग, परित्यकता, बौने अब पेंशन से वंचित नही रहेंगे।
इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैंतुरा, उत्तराखण्ड भोजन माता संगठन की अध्यक्षा उषा देवी, ब्लाक अध्यक्ष सुमित्रा डोभाल, जगदीश गुप्ता, दीन मोहम्मद, यामीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में भोजन माताये उपस्थित थी।

देहरादून 14 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिये नई तकनीकि के साथ आगे आने वाली संस्थाओ की सराहना की है। रविवार को बीजापुर भवन मे पर्ल आनलाइन लि0 के प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री श्री रावत ने भेंट कर अपने प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा ब्लड की कमी को दूर करने के लिये युवाओं में जागरूकता के साथ ही ब्लड बैंको व अस्पतालो के आपसी समन्वय के लिये साफ्टवेयर ब्लड फ्रेंडस तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस सम्बंध में प्रतिनिधियों से सचिव चिकित्सा से इस प्रस्ताव के सम्बंध में वार्ता करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, सुमित गर्ग, ओंकार भाटिया, मधुसूदन आदि उपस्थित थे।

देहरादून 14 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंडित वाडी में आयोजित कार्यक्रम में लोगो को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबन्धन व जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होने कहा कि आजादी के इन सत्तर वर्षो में देश व प्रदेश मे बहुत कुछ किया गया है। हमारा देश भी हमारे घर की तरह है हम सबको मिलकर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास करने होंगे। हम सबकी तरक्की हो सब खुशहाल हो, इसके लिये हमे मिलकर कदम बढ़ाने होंगे, उन्होने इस अवसर पर पार्षद नवीन बिष्ट के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
###
देहरादून 14 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेंजर्स ग्राउंड में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘हरेला घी संग्रांद महोत्सव 2016‘ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सांस्कृतिक पर्यटन के माध्यम से देश-दुनिया को उत्तराखण्ड की ओर आकृषित किया जाय। इसके लिये हम हिमालय की संस्कृति को समेटने का कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के व्यंजनों के प्रसार प्रचार हेतु भी राज्य सरकार कार्य कर ही है। हमारा प्रयास है कि कि हमारे गांव-गलियान में गाये जाने वाले लोक संगीत को मूल रूप में पहचान मिले। हमारे कला और वाद्य यंत्र विलुप्त होते जा रहे है, इसके लिए हमारा प्रयास है कि अपनी प्राचीन कलाओं और वाद्य यंत्रों को प्रोत्साहित किया जाय। जागर को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रयास जारी है। हमारा राज्य गीत व राज्य वाद्य तैयार हो गये है। एपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि इस कला को भी आजीविका से जोड़ा जा सके। उन्होने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कला आज कला और संस्कृति को संरक्षित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित झुमैलो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के सक्रिय महिला मंगल दल पौड़ी, द्वितिय पुरस्कार श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक मंच चम्बा टिहरी व तृतीय पुरस्कार स्वरागनी देहरादून को पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *